Tuesday, 26 March 2019

मतदाता सूची में अपना नाम खोजना

अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है तो आप मतदान कर सकते हैं और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मताधिकार का प्रयोग भी करना चाहिए। लेकिन, मतदान करने के लिए आपका नाम मतदाता सूची में जरूरी है। इस बर्ष चुनाव में करीब 1.9 करोड़ ऐसे मतदाता हैं जो पहली बार वोटिंग करेंगे। इसलिए, पहले ही पता कर लें कि आप जिस संसदीय और विधानसभा क्षेत्र में आते हैं, वहां की मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं। इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे अपना नाम मतदाता सूची में जांच कर सकते हैं।

कैसे चेक करें मतदाता सूची में अपना नाम ?
1. इसके लिए पहले Electoralsearch.in पर लॉगिन करें। यहां दो तरह से मतदाता सर्च कर सकते हैं। 

2. पहले ऑप्शन में नाम, जन्म तिथि और अन्य जानकारी डालकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

3. दूसरे ऑप्शन में EPIC नंबर, जिसे मतदाता पहचान पत्र क्रमांक कहते हैं, के आधार पर जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

4. दोनों स्थिति में आपकी पूरी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी. आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 

5. अगर सारी जानकारी डालने के बावजूद आपके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ रही है तो निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1800111950 पर कॉल कर सकते हैं।

इसके अलावा बाजार में कई एप्लीकेशन मौजूद हैं, जिसकी मदद से मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर Voter List Online 2019 एप उपलब्ध है जिसे डाउनलोड कर लें. एप खोलने पर राज्यों का ऑप्शन सामने आएगा। आप जिस राज्य से हैं, उस राज्य को सिलेक्ट कर लें। जरूरी जानकारी भरने के बाद मतदाता सूची आपके सामने होगी। बता दें, कि अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो आप वोट नहीं डाल पाएंगे।

अगर आप अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक करना चाहते हैं और अपने क्षेत्र की जानकारी विस्तार में पढ़ने के लिए अपने राज्य की वेबसाइट पर जाना चाहते हैं तो नीचे एक सूची दी गई हैं :-

प्रदेश के नाम चुनाव निर्वाचन केंद्र ऑनलाइन पोर्टल

पश्चिम-बंगाल http://ceowestbengal.nic.in/DistrictList
उत्तर-प्रदेश http://164.100.180.82/ceouptemp/RollPDF.aspx
तेलंगाना
http://ceotelangana.nic.in/
उत्तराखंड
http://election.uk.gov.in/
त्रिपुरा http://ermstripura.nic.in/ERollTrp/ERollSearch2019Draft.aspx
सिक्किम
http://www.ceosikkim.nic.in/PS_Wise_ele_roll%20w.r.t.2013/PS%20AFTER%20RATIONALISATION/Polling%20Station%20wise%20final%20Electoral%20Roll%20published%20on%2010th%20January%202018.html
तमिलनाडू http://www.elections.tn.gov.in/SR2018.aspx
पुडुचेरी https://ceopuducherry.py.gov.in/rolls/rolls.html
राजस्थान http://164.100.153.10/electoralroll/rln
पंजाब http://ceopunjab.nic.in/English/eRolls.aspx
नागालैंड
http://ceonagaland.nic.in/download-eroll-pdf
उड़ीसा
http://ceoorissa.nic.in/ViewEroll.html
मेघालय http://ceomeghalaya.nic.in/erolls/erollsummary.htm
नागालैंड
http://ceonagaland.nic.in/download-eroll-pdf
महाराष्ट्र https://ceo.maharashtra.gov.in/SearchList/
मिज़ोरम
http://mzelection.nic.in/erollpdf/
केरल http://www.ceo.kerala.gov.in/electoralrolls.html
मध्यप्रदेश http://ceomadhyapradesh.nic.in/VoterlistDR2018.aspx
लक्षद्वीप http://ceolakshadweep.gov.in/electoralrolls.html
कर्नाटक http://ceokarnatakatemp.kar.nic.in/ceo2/hm_ec.aspx
जम्मू-कश्मीर http://ceojk.nic.in/ElectionPDF/Main.aspx
हिमाचल प्रदेश
http://electionhp.gov.in/pscd/
झारखंड http://164.100.150.3/mrollpdf1/aceng.aspx
गुजरात
http://erms.gujarat.gov.in/ceo-gujarat/master/frmEPDFRoll.aspx
हरियाणा
http://ceoharyana.nic.in/?module=draftroll
दिल्ली
http://ceodelhi.gov.in/Content/Electoral_Roll.aspx
गोआ https://egov.goa.nic.in/ceogoa/appln/UIL/ElectoralRoll.aspx
दमन-एंड-द्वीप
http://ceodaman.nic.in/PHOTO%20ELECTORAL%20ROLL-%202018/MainPage.htm
चंडीगढ़ http://ceochandigarh.nic.in/webpages/Polling2.aspx
दादरा-एंड-नगर-हवेली http://ceodnh.nic.in/Electoral2018.aspx
छत्तीसगढ़ http://election.cg.nic.in/voterlist/Default.aspx
अंडमान-एंड-निकोबार http://as1.and.nic.in/newelection/ElectoralRoll.php
असम
http://ceoassam.nic.in/
बिहार http://ceo.bihar.gov.in/pdfsearch/default.aspx
आंध्राप्रदेश http://ceoaperms.ap.gov.in/Electoral_Rolls/Rolls.aspx
अरुणाचल-प्रदेश http://ceoarunachal.nic.in/electoralroll.html